Friday, May 15, 2020

देश सेवा का मौका

तीन साल के लिए सेना में शामिल हो सकेंगे आम नागरिक

टूर ऑफ़ डुएटी पर विचार कर रही है केंद्र सरकार

भारतीय सेना नागरिको को तीन साल के लिए सेवा करने का मौका दे सकते है। सेवा में इस प्रस्ताब पर विचार करना शुरू कर दिया है। इस रैंक को ज्वाइन करने के लिए आम नागरिक आवेदन करने को मौका दिया जाय ।इस प्रस्ताव का नाम टूर ऑफ़ डुएटी रखा गया है।
            यह प्रस्ताव वास्तव में भारतीय सेना के उस प्रयास का हिस्सा है।जिसमे योग्य युवाओ को अपने लिए काम करने का बहुत ही अच्छा अभियान शुरू किया गया है।मौजूदा समय ( एस एस सी ) के जरिये सबसे कम उम्र के 10साल के युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका दिया जायेगा ।पहले इसके जरिये भर्ती होने वालों के लिए 5 साल का कार्यकाल रखा जाता था। जिसे बाद में 10 साल के लिए कर दिया गया है। गौरतलब सेना में अधिकारियो की कमी होती जा रही है । इस लिए ये प्रस्ताव रखा गया है।

No comments:

Post a Comment

आईटीआई के जरिये कंपनियों ने निकली 600 भर्तियां

आईटीआई के जरिये आधा दर्जन कंपनियों के निकाली 600 से ज्यादा नौकरियां निकली है। कंपनी को सबसे ज्यादा जरुरत फिटर , टर्नर ,वेल्डर और मशिनिष्ट क...