Thursday, May 14, 2020

15 हजार से कम वेतन वालो को ईपीफ देगी सरकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ईपीफ को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। उन्होंने कहा है कि 2500 करोड़ निवेश की घोषणाये की है। ईपीफ के लिए सहायता अगले तीन माह के लिए बढ़ाई जा रही है। जो पहले मार्च अप्रैल और मई तक दी गयी थी।इसका 3.67 लाख कंपनियां और 72.22 लाख कर्मचारियों को बहुत फायदा होगा। 15 हजार रुपये से कम वेतन वालो को अगस्त माह ईपीफ देय होगा।। कंपनियों और कर्मचारियों को 10-10 फीसदी देना होगा। इसमे कटौती से नियोक्ता 6800 करोड़ का फायदा होगा।
सरकारी और सरकारी क्षेत्र की कंपनियों को 12 फीसदी ही देना होगा। लेकिन कर्मचारियों को 10 फीसदी ही देना होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्णबंदी कारण कंपनियों पर दवाब बढ़ा है। यह दवाब जब तक रहेगा जब तक कंपनियों का काम फिर से शुरू नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment

आईटीआई के जरिये कंपनियों ने निकली 600 भर्तियां

आईटीआई के जरिये आधा दर्जन कंपनियों के निकाली 600 से ज्यादा नौकरियां निकली है। कंपनी को सबसे ज्यादा जरुरत फिटर , टर्नर ,वेल्डर और मशिनिष्ट क...