Tuesday, May 19, 2020

ग्रेटर नोएडा में कासना के पास ओप्पो मोबाइल कंपनी में 9 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाये गए। कंपनी को सील किया गया है।

मोबाइल कंपनी में 9 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए है। कर्मचारियो को उपचार के लिए ले जाया गया है......….



मोबाइल कंपनी ओप्पो में 9 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये पाये है। कर्मचारियो को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया है।
कंपनी को अभी सील कर दिया गया है।कंपनी का प्रोडक्शन को बंद कर दिया गया है।बाकी कर्मचारियो को टेस्ट के लिए भेज दिया गया है।
कंपनी को सेनेटाइजर किया जा रहा है।जिससे कि काम को दोवारा शुरू किया जा सके।
कासना कसबे के पास ओप्पो मोबाइल कंपनी में
पिछले 2 महीने से काम बंद पड़ा था। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार कंपनी में काम शुरू किया गया । 33 फ़ीसदी मैनपॉवर के साथ काम शुरू किया गया।कंपनी प्रबंधन और lockdown के मानकों का पालन करते हुए उत्पादन किया जाये। 1 सप्ताह से कंपनी का उत्पादन किया जा रहा था। इसी बीच सोमबार को 9 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले जिसके बाद स्वस्यथा विभाग ने कंपनी को सील कर दिया गया ।कंपनी के 100 कर्मचारियों को टेस्ट करने के लिए भेज दिया गया है।आगे जानकारी के लिए हमारे bolg को visit करते रहे ।
Blog-privatejobsdelhincr.blogspot.com
Oppo mobile india pvt ltd.
Oppo chanies compny

No comments:

Post a Comment

आईटीआई के जरिये कंपनियों ने निकली 600 भर्तियां

आईटीआई के जरिये आधा दर्जन कंपनियों के निकाली 600 से ज्यादा नौकरियां निकली है। कंपनी को सबसे ज्यादा जरुरत फिटर , टर्नर ,वेल्डर और मशिनिष्ट क...