Thursday, June 4, 2020

आईटीआई के जरिये कंपनियों ने निकली 600 भर्तियां

आईटीआई के जरिये आधा दर्जन कंपनियों के निकाली 600 से ज्यादा नौकरियां निकली है। कंपनी को सबसे ज्यादा जरुरत फिटर , टर्नर ,वेल्डर और मशिनिष्ट की ज्यादा जरुरत है। आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि कंपनिया खुल चुकी है ।उसके पास स्किल कर्मचारी नहीं है तो स्किल कर्मचारियो की सबसे ज्यादा जरुरत होने के कारण अप्रिन्टिस कर्मचारियो को भी महीने का वेतन दिया जायेगा । ग्रिवियाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पिट्टी इंजिनियरिंग लिमिटिड, एस एस कन्ट्रोल सिस्टम , रिचा इंजिनियरिंग लिमिटिड आदि । कंपनियों में रिक्तया है। मानेसर , ओरांगबाद समेत अन्य जगह के लिए जरुरत है। सबसे ज्यादा 200 कर्मचारियो को रुचा इंजिनियरिंग कंपनी को जरुरत है। इसमे सबसे ज्यादा वेल्डर के पद 100 की नियुक्ति होने की संभावना है ।


11 हजार तक वेतन मिलेगा:-

कंपनिया कर्मचारियो को 11 हजार वेतन देने के लिए भी तैयार है। और बहुत सारी कंपनिया अप्रिन्टिस भी कराने को भी तैयार है ।
               
                                             धन्यवाद

आईटीआई के जरिये कंपनियों ने निकली 600 भर्तियां

आईटीआई के जरिये आधा दर्जन कंपनियों के निकाली 600 से ज्यादा नौकरियां निकली है। कंपनी को सबसे ज्यादा जरुरत फिटर , टर्नर ,वेल्डर और मशिनिष्ट क...