Sunday, May 10, 2020

नौकरी चाहिए तो करे ऑनलाइन आवेदन

Lockdown में नौकरी छूटने से परेशान युवाओ के लिए ख़ुशख़बरी  जल्द ही रोजगार सेवायोजन रोजगार मेले का आयोजन करने वाला है।इसके लिए 50 कंपनियों से बातचीत हो गयी है । 20 मई के आसपास Interview होने की संभावना है । सहायक निदेेेशक रोजगार कार्यालय म पी दुवेदी ने इसकी पुुस्ति की है।
       नौकरी पाने वाले बेरोजगारो को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा ।इच्छुक उम्मीदवार sewayojan.up.nic.in  पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा। भीड़ से निपटने के लिए रोजगार कार्यालय ऑनलाइन Interview कर सकता है। इसके लिए कंपनिया भी तैयार है।
धन्यवाद
Private Jobs Delhi NCR

2 comments:

आईटीआई के जरिये कंपनियों ने निकली 600 भर्तियां

आईटीआई के जरिये आधा दर्जन कंपनियों के निकाली 600 से ज्यादा नौकरियां निकली है। कंपनी को सबसे ज्यादा जरुरत फिटर , टर्नर ,वेल्डर और मशिनिष्ट क...