Thursday, May 14, 2020

आईटीआई पासआउट छात्रों के लिए सरकार ने किया ई-मिस्त्री पोर्टल लॉन्च शुरू

प्रिय दोस्तों
आपके लिए खुशखबरी
आईटीआई पास आउट छात्रों के लिए सरकार ने ई-मिस्त्री पोर्टल लॉन्च किया है। आईटीआई की 6 ट्रेड मान्य है।आईटीआई छात्रों के लिए बहुत ही आसानी से जॉब मिल जायेगी इस पोर्टल पर registration करना पड़ेगा ।
जरुरत पड़ने पर लोग इनको बुला सकेंगे। बता दे प्रदेश में 172 सरकारी आईटीआई कॉलेज है। 133 कोएड और 33 केवल गर्ल्स कॉलेज है। इसके अलावा प्रदेश में 246 निजी संस्थान है। कोशल विकास और औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान ने पोर्टल लॉन्च किया है।शुरुआत में आईटीआई की 6 ट्रेड का registraion किया जायेगा । कारपेंटरी , बेसिक कोस्मोटोलोगी , वायरमैन ,प्लम्बर आर & एसी और electrician .
आईटीआई पास आउट छात्रों के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है। इस पोर्टल पर registration  करे । और जब भी मिस्त्री की जरुरत पड़ेगी तभी पोर्टल पर जाकर लोग मिस्त्री को ढूंढ कर कॉल करके बुला सकेंगे।
यह बहुत ही अच्छा पोर्टल जारी किया है सरकार ने ।

No comments:

Post a Comment

आईटीआई के जरिये कंपनियों ने निकली 600 भर्तियां

आईटीआई के जरिये आधा दर्जन कंपनियों के निकाली 600 से ज्यादा नौकरियां निकली है। कंपनी को सबसे ज्यादा जरुरत फिटर , टर्नर ,वेल्डर और मशिनिष्ट क...