Thursday, June 4, 2020

आईटीआई के जरिये कंपनियों ने निकली 600 भर्तियां

आईटीआई के जरिये आधा दर्जन कंपनियों के निकाली 600 से ज्यादा नौकरियां निकली है। कंपनी को सबसे ज्यादा जरुरत फिटर , टर्नर ,वेल्डर और मशिनिष्ट की ज्यादा जरुरत है। आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि कंपनिया खुल चुकी है ।उसके पास स्किल कर्मचारी नहीं है तो स्किल कर्मचारियो की सबसे ज्यादा जरुरत होने के कारण अप्रिन्टिस कर्मचारियो को भी महीने का वेतन दिया जायेगा । ग्रिवियाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पिट्टी इंजिनियरिंग लिमिटिड, एस एस कन्ट्रोल सिस्टम , रिचा इंजिनियरिंग लिमिटिड आदि । कंपनियों में रिक्तया है। मानेसर , ओरांगबाद समेत अन्य जगह के लिए जरुरत है। सबसे ज्यादा 200 कर्मचारियो को रुचा इंजिनियरिंग कंपनी को जरुरत है। इसमे सबसे ज्यादा वेल्डर के पद 100 की नियुक्ति होने की संभावना है ।


11 हजार तक वेतन मिलेगा:-

कंपनिया कर्मचारियो को 11 हजार वेतन देने के लिए भी तैयार है। और बहुत सारी कंपनिया अप्रिन्टिस भी कराने को भी तैयार है ।
               
                                             धन्यवाद

Tuesday, May 19, 2020

ग्रेटर नोएडा में कासना के पास ओप्पो मोबाइल कंपनी में 9 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाये गए। कंपनी को सील किया गया है।

मोबाइल कंपनी में 9 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए है। कर्मचारियो को उपचार के लिए ले जाया गया है......….



मोबाइल कंपनी ओप्पो में 9 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये पाये है। कर्मचारियो को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया है।
कंपनी को अभी सील कर दिया गया है।कंपनी का प्रोडक्शन को बंद कर दिया गया है।बाकी कर्मचारियो को टेस्ट के लिए भेज दिया गया है।
कंपनी को सेनेटाइजर किया जा रहा है।जिससे कि काम को दोवारा शुरू किया जा सके।
कासना कसबे के पास ओप्पो मोबाइल कंपनी में
पिछले 2 महीने से काम बंद पड़ा था। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार कंपनी में काम शुरू किया गया । 33 फ़ीसदी मैनपॉवर के साथ काम शुरू किया गया।कंपनी प्रबंधन और lockdown के मानकों का पालन करते हुए उत्पादन किया जाये। 1 सप्ताह से कंपनी का उत्पादन किया जा रहा था। इसी बीच सोमबार को 9 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले जिसके बाद स्वस्यथा विभाग ने कंपनी को सील कर दिया गया ।कंपनी के 100 कर्मचारियों को टेस्ट करने के लिए भेज दिया गया है।आगे जानकारी के लिए हमारे bolg को visit करते रहे ।
Blog-privatejobsdelhincr.blogspot.com
Oppo mobile india pvt ltd.
Oppo chanies compny

Friday, May 15, 2020

देश सेवा का मौका

तीन साल के लिए सेना में शामिल हो सकेंगे आम नागरिक

टूर ऑफ़ डुएटी पर विचार कर रही है केंद्र सरकार

भारतीय सेना नागरिको को तीन साल के लिए सेवा करने का मौका दे सकते है। सेवा में इस प्रस्ताब पर विचार करना शुरू कर दिया है। इस रैंक को ज्वाइन करने के लिए आम नागरिक आवेदन करने को मौका दिया जाय ।इस प्रस्ताव का नाम टूर ऑफ़ डुएटी रखा गया है।
            यह प्रस्ताव वास्तव में भारतीय सेना के उस प्रयास का हिस्सा है।जिसमे योग्य युवाओ को अपने लिए काम करने का बहुत ही अच्छा अभियान शुरू किया गया है।मौजूदा समय ( एस एस सी ) के जरिये सबसे कम उम्र के 10साल के युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका दिया जायेगा ।पहले इसके जरिये भर्ती होने वालों के लिए 5 साल का कार्यकाल रखा जाता था। जिसे बाद में 10 साल के लिए कर दिया गया है। गौरतलब सेना में अधिकारियो की कमी होती जा रही है । इस लिए ये प्रस्ताव रखा गया है।

Thursday, May 14, 2020

15 हजार से कम वेतन वालो को ईपीफ देगी सरकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ईपीफ को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। उन्होंने कहा है कि 2500 करोड़ निवेश की घोषणाये की है। ईपीफ के लिए सहायता अगले तीन माह के लिए बढ़ाई जा रही है। जो पहले मार्च अप्रैल और मई तक दी गयी थी।इसका 3.67 लाख कंपनियां और 72.22 लाख कर्मचारियों को बहुत फायदा होगा। 15 हजार रुपये से कम वेतन वालो को अगस्त माह ईपीफ देय होगा।। कंपनियों और कर्मचारियों को 10-10 फीसदी देना होगा। इसमे कटौती से नियोक्ता 6800 करोड़ का फायदा होगा।
सरकारी और सरकारी क्षेत्र की कंपनियों को 12 फीसदी ही देना होगा। लेकिन कर्मचारियों को 10 फीसदी ही देना होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्णबंदी कारण कंपनियों पर दवाब बढ़ा है। यह दवाब जब तक रहेगा जब तक कंपनियों का काम फिर से शुरू नहीं होगा।

आईटीआई पासआउट छात्रों के लिए सरकार ने किया ई-मिस्त्री पोर्टल लॉन्च शुरू

प्रिय दोस्तों
आपके लिए खुशखबरी
आईटीआई पास आउट छात्रों के लिए सरकार ने ई-मिस्त्री पोर्टल लॉन्च किया है। आईटीआई की 6 ट्रेड मान्य है।आईटीआई छात्रों के लिए बहुत ही आसानी से जॉब मिल जायेगी इस पोर्टल पर registration करना पड़ेगा ।
जरुरत पड़ने पर लोग इनको बुला सकेंगे। बता दे प्रदेश में 172 सरकारी आईटीआई कॉलेज है। 133 कोएड और 33 केवल गर्ल्स कॉलेज है। इसके अलावा प्रदेश में 246 निजी संस्थान है। कोशल विकास और औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान ने पोर्टल लॉन्च किया है।शुरुआत में आईटीआई की 6 ट्रेड का registraion किया जायेगा । कारपेंटरी , बेसिक कोस्मोटोलोगी , वायरमैन ,प्लम्बर आर & एसी और electrician .
आईटीआई पास आउट छात्रों के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है। इस पोर्टल पर registration  करे । और जब भी मिस्त्री की जरुरत पड़ेगी तभी पोर्टल पर जाकर लोग मिस्त्री को ढूंढ कर कॉल करके बुला सकेंगे।
यह बहुत ही अच्छा पोर्टल जारी किया है सरकार ने ।

Monday, May 11, 2020

Oppo mobile india pvt ltd में बम्पर भर्ती

दोस्तों
आपके लिए फिर से Private Jobs Delhi NCR में आपका स्वागत है।
इस Bolg  में आपके लिए प्राइवेट जॉब लाया हूँ।
   प्रिय कैंडिडेट
मैं आशा करता हूँ कि आप सभी लोग ठीक होंगे आपको सूचित किया जाता है।कि जो कैंडिडेट नॉएडा में जॉब करना चाहता है। उनके लिए सुनहरा मौका है। नई भर्ती चालू हो रही है।आप सभी अपना मोबाइल नंम्बर में कमेंट में लिखे आपका Interview Whatsapp से Online  होगा । 
अपना नंम्बर कमेंट में लिखे और आपने लोक्शन भी कमेंट करे ।

भर्ती है Oppo mobile india pvt ltd Co. में 
प्रिय कैंडिडेट
आपको सूचित किया जाता है कि Madkarter Contractor में मोबाइल कंपनी के लिए भर्ती है।
CTC Salary :- 12890
Take Home salary :- 10033
Over Time डबल मिलेगा।
कैंटीन की सुविधा भी फ्री
               &
बस की सुविधा आने जाने के लिए भी फ्री होगीI
Attends award :- 2000/Per Month
Night Allowance :- 50/ Per Night
Education Required:-
12 th ,ITI,Diploma,Graduation
B.tech
Age Limit :- 19 to 27 years 
नॉएडा में कम से कम 200 km दूर के कैंडिडेट हो उन्ही के लिए है । 
जो नॉएडा और ग्रेटर नोएडा में है ।
Interview Whatsapp से ऑनलाइन से वीडियो कॉल से किया  जायेगा
व्हाट्सएप्प से डॉक्युमेंट्स मांगे जायेगे 
जिस दिन जोइनिंग होगी ओरजीनल डोक्युनेन्ट्स कंपनी लेकर जाने होंगे।
फर्जी पाये जाने पर निकाल  दिया जायेगा।


धन्यवाद..........
                

Sunday, May 10, 2020

नौकरी चाहिए तो करे ऑनलाइन आवेदन

Lockdown में नौकरी छूटने से परेशान युवाओ के लिए ख़ुशख़बरी  जल्द ही रोजगार सेवायोजन रोजगार मेले का आयोजन करने वाला है।इसके लिए 50 कंपनियों से बातचीत हो गयी है । 20 मई के आसपास Interview होने की संभावना है । सहायक निदेेेशक रोजगार कार्यालय म पी दुवेदी ने इसकी पुुस्ति की है।
       नौकरी पाने वाले बेरोजगारो को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा ।इच्छुक उम्मीदवार sewayojan.up.nic.in  पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा। भीड़ से निपटने के लिए रोजगार कार्यालय ऑनलाइन Interview कर सकता है। इसके लिए कंपनिया भी तैयार है।
धन्यवाद
Private Jobs Delhi NCR

आईटीआई के जरिये कंपनियों ने निकली 600 भर्तियां

आईटीआई के जरिये आधा दर्जन कंपनियों के निकाली 600 से ज्यादा नौकरियां निकली है। कंपनी को सबसे ज्यादा जरुरत फिटर , टर्नर ,वेल्डर और मशिनिष्ट क...